बुधवार, 5 फ़रवरी 2014

ये पल वो पल 


फूलों से नाजुक है इज़हार के वो पल 
सुगंध से महकते  है इंतज़ार के वो पल 
महकते याद आते है इकरार के वो पल 
गुलबदन होते है  प्यार के वो  पल 
अधरों पर मुस्कान है प्यार के वो पल 
महकती  सांसो मै है मस्ती के वो  पल 


दिनेश सक्सेना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें