मंगलवार, 26 सितंबर 2017

एहसास

अनकही 


मौन



'मौन' , शब्द जितना संक्षिप्त मायने उतने ही विविध और विस्तृत. अपने साथ हो रहे अन्याय पर मौन कमजोरी है तो किसी की बेमतलब टिप्पनी पे मौन परीपक्वता की निशानी.
ठीक से बोल ना सकने वालो के लिए यही मौन दबी हुई भावनाओं का ज्वार है तो वहीं चंचल और वाचाल प्रवृत्ति के लोगों के लिए मौन होना एक परीक्षा के साथ ही उनमे घर कर रही उदासी की पेहचान और किसी बात पर अपना विरोध जताने का तरीका भी है .
मौन स्वीकृति है तो कभी अस्विकृती भी . यह अभीव्यक्ति है तो आसपास की चीजों से विरक्ति भी . यही मौन कई बार कुछ समस्याओं को जन्म देता है तो कई बार इसी मौन के कारण कई परेशानियों को टाला जा सकता है.
कई बार किसी के इसी मौन के कारण कई सवाल निरूत्तरित रह जाते हैं तो कभी मौन होकर कई प्रश्नो के जावाब खुद -ब - खुद मिल जाते हैं
शायद इसिलिये मौन साधना भी है और गूढ भी..

प्रतीक्षा सक्सेना "दत्ता "





शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

मंथन

कविता 


आशा - निराशा

 

शब्द मेरे बेमायने हैं...
जब तक वो तुम्हारे अर्थ ना बने..
अभीव्यक्ति मेरी मूक है ...
जब तक वो तुम्हारे एहसास ना बने..
संघर्ष मेरा जाया है..
जब तक वो तुम्हारी सफलता ना बने ...
यूँ तो कहते हैं के प्यार को अल्फाजों की दरकार नहीं...
फिर भी तुम बोलो तो मेरे अरमानो को परवाज मिले ...
मैं कब तक इस उम्मीद को लेकर चलूँ...
कि एक दिन हमारा शब्दआर्थ भी बदलेगा भावार्थ में...
कुछ प्यार में, कुछ तकरार में ...
आकर बोलो तुम कि ये अच्छा है..ये खराब...
कभी तो दो मुझे अपने पूरे दिन का हिसाब...
ज़िद, फरमाईश, रूठने -मनाने का पन्ना ...
कभी तो शामिल होगा हमारे भी रिश्ते की किताब में...
हर संभव जतन कर रही हूँ इसी आस में...
तो अब और परीक्षा ना लो मेरे धैर्य की...
उठो और मायने दो मेरे हर शब्द को...
खोलो अपने मन के बंद दरवाजे..
निकालो उसमे से अपनी भावनाओं के खजाने...
मेरे संघर्ष को बना दो सफलता...
कर दो बारिश मुझ पर...
अपने खट्टे -मीठे एहसासों की...
बहुत हुई मूक अभिव्याक्ति...
अब सहना मेरे बस की बात नहीं...
कुछ तुम बोलो, कुछ मैं बोलूँ...
अपनी बातों की बारात सजे..
.


प्रतीक्षा सक्सेना "दत्ता "